मुंबई: अपने परिवार के साथ मकाउ में छुट्टियां मना रही अभिनेत्री मंदिरा बेदी का कहना है कि उनका बेटा छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठा रहा है. वह बेहद खुश है. मंदिरा ने कहा, "मैं इन छुट्टियों के दौरान परिवार के साथ बेहद अच्छा समय बिता रही हूं. हम कुछ बेहतरीन गतिविधियां साथ कर रहे हैं. कुंग फू पांडा एकेडमी में वीर और मैंने पो के साथ कुछ कुंग फू भी किए. मुझे इस बात की खुशी है कि वह अपनी छुट्टियों के हर पल का लुत्फ ले रहा है." मंदिरा अपने परिवार के साथ शेरेटन ग्रैंड मकाउ होटल में रुकी हुई हैं.