बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रिक मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने 30 जून को आखिरी सांसे ली थी. राज का निधन कार्डियक अरेस्‍ट की वजह से हुआ था. पति के मौत के बाद एक गहरा सदमा लगा था.लेकिन अब वो अफनी लाइफ को नार्मल करने की कोशिश कर रही हैं. राज के निधन को एक महीना पूरा हो गया है. इसलिए मंदिरा ने अपने घर में एक हवन रखा था. जिसमें वो अपने बच्चों के साथ पूजा करते हुए दिखाई दी हैं.  


मंदिरा ने करवाया राज के लिए हवन


मंदिरा ने इस हवन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो में वो अपने बेटे वीर और बेटी तारा  के साथ पूजा कर रही हैं.  फोटो को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा कि, 30th day. मंदिरा ने इसे अपनी इंस्टा की पर शेयर किया है.




बेटी तारा के बर्थडे पर शेयर किया नोट


मंदिरा पिछले एक महीने में अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजरी हैं. लेकिन अब वो अपने बच्चों के लिए मजबूत होना चाहती है. वहीं इससे पहले 28 जुलाई, 2021 को मंदिरा ने अपनी बेटी तारा के घर आने के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया था. कुछ खूबसूरत यादों को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा था, 28 जुलाई! आज एक साल जब आप हमारी जिंदगी में आए हैं, प्यारी प्यारी तारा. ये आपका 5वां जन्मदिन है मेरी बच्ची। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं #beginagain.




फैन्स को दिखाई बर्थडे की झलक


इसके साथ ही उन्होंने अपनी आईजी वीडियो पर तारा का बर्थडे सेलिब्रेसन की तस्वीरें भी शेयर की थी. इनको पोस्ट करते हुए मंदिरा ने लिखा था कि, मेरी छोटी लड़की को हमारे घर में उसके पहले जन्मदिन के जश्न से इनकार नहीं किया जा सकता था. इसके अलावा दूसरी फोटो में मंदिरा ने बताया कि वीर ने अपनी छोटी बहन के लिए उनके घर को सजाया था.




ये भी पढ़ें-


जिया खान सुसाइड केस सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर, मां राबिया ने जताई न्याय उम्मीद, बढ़ीं सूरज पंचोली की मुश्किलें


The Crown में क्वीन एलिजाबेथ 2 का किरदार निभाएंगी इमेल्डा स्टॉन्टन, मेकर्स ने जारी किया फर्स्ट लुक, इन किरदारों में भी हुआ बदलाव