Youtube पर 'मंदिर वहीं बनाएंगे' का ट्रेलर हो रहा वायरल, एक्शन का है जबरदस्त तड़का
एबीपी न्यूज़ | 17 Sep 2018 09:14 PM (IST)
भोजपुरी फिल्म 'मंदिर वहीं बनाएंगे' का ट्रेलर रिलीड किया गया. यूट्यूब पर ये ट्रेलर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. फिल्म का ट्रेलर 13 सितंबर को रिलीज किया गया था और अब तक इसे 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नई दिल्ली: यूं तो राजनीतिक गलियारों में आपको कई बार लोग कहते नजर आ जाते हैं कि मंदिर यहीं बनेगा. लेकिन ऐसा बहुत कम बार होता है जब फिल्मी गलियारों में आपको ऐसे संजीदा मुद्दों के बारे में बात होती दिखे. पिछले कुछ समय से देखा जा कहा है कि भोजपुरी सिनेमा में दर्शक संप्रादायिक मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों में काफी रूचि दिखा रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी फिल्म 'मंदिर वहीं बनाएंगे' का ट्रेलर रिलीड किया गया. यूट्यूब पर ये ट्रेलर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. फिल्म का ट्रेलर 13 सितंबर को रिलीज किया गया था और अब तक इसे 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म में प्रदीप आर पांडे उर्फ चिंटू और निधि झा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन प्रदीप कुमार ने किया है. फिल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडे एक ऑटो ड्राइवर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जो एक करप्ट राजनेता संग लड़ते नजर आ रहे हैं ट्रेलर में प्रदीप और निधि के कई हॉट सीन्स को भी रखा गया है. फिल्म में कई गाने रखे गए हैं जिनमें भोजपुरी स्टाइल में रोमांस दिखाया गया है. हॉटनेस के साथ-साथ फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी देखा जा सकता है. हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि छठ के आसपास इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है.