Malayalam Actor ND Prasad Died : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. मलयालम एक्टर एनडी प्रसाद (ND Prasad ) ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. एक्टर का शव उनके घर के बाहर पेड़ पर लटका मिला जिसके बाद इलाके हड़कंप मच गया. एक्टर की उम्र 43 साल बताई जा रही है, हालांकि अभी तक मौत की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों की मानें तो एक्टर अपने परिवारिक मसलों से परेशान थे.
बेटे को दिखा पिता का शवखबरों के मुताबिक 25 जून शाम करीब 6:30 बजे एनडी प्रसाद के बेटे ने अपने पिता का शव घर के बाहर पेड़ पर लटका देखा जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को इस बारे में जानकारी दी और फिर पुलिस को सूचना दी गई. इंडियन एक्सप्रेस पर दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस का मानना है कि परिवारिक कलेशों की वजह से एक्टर ने ये कदम उठाया है.
अलग रह रही थीं पत्नीपुलिस के मुताबिक, एनडी प्रसाद घर के झगड़ों की वजह से मैंटली स्ट्रैस में था और घरेलू हिंसा का भी शिकार थे. एक्टर की पत्नी भी पिछले कुछ महीने से उनसे अलग रह रही थीं. मौत से कुछ दिन पहले वो काफी डिप्रेसिंग महसूस कर रहे थे. पुलिस ने ये भी जानकारी दी कि एक्टर पर कुछ गौर कानूनी काम करने के भी आरोप थे जैसे ड्रग्स रखने का आरोप. एक्साइज़ डिपार्टमेंट (Excise department) ने उन्हें पिछले साल इस आरोप में अरेस्ट किया था तब एक्टर के पास से 2.5 ग्राम हशीश का तेल,15 ग्राम गांजा और एक तमंचा भी बरामद हुआ था.
बात करें वर्क फ्रंट की तो एक्टर 'Iba' और 'Karmani' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म 'Action Hero Biju' में एनडी प्रसाद ने विलेन का किरदार निभाया था जो काफी चर्चा में रहा था.