Malavika Mohanan On Intimate Scene In Yudhra: सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन फिल्म 'युध्रा' 20 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. 'युध्रा' का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं जिसमें मालविका को सिद्धांत संग कई इंटीमेट सीन दिए हैं. अब मालविका ने इंटीमेट और किसिंग सीन को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

Continues below advertisement

न्यूज18 शोशा के साथ एक इंटरव्यू में मालविका मोहनन ने खुलासा किया ठिठुरती ठंड में इंटीमेट और किसिंग सीन शूट करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा- 'इंटीमेसी को तोड़ना और उसके साथ कंफर्टेबल रहना आसान नहीं है. आजकल सेट पर उनके इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर होते हैं, जो बहुत अच्छी बात है. हद जानना जरूरी है.'

Continues below advertisement

'हमारे दिमाग में आखिरी चीज किस थी...'मालविका कहती हैं- 'इंटीमेसी प्रॉसेस करने में इतना आसान नहीं है. कॉर्डिनेटर इसे आसान बना रहे हैं.' 'युध्रा' के गाने 'साथिया' का शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं- 'इंटीमेसी से ज्यादा, गाने की शूटिंग के दौरान हमें ठंड की चिंता थी. उस वीडियो में हमें कुछ इंटीमेट मूमेंट शूट करने थे, जहां हमें किस करना था. हम लहरों के अपोजिट थे, पूरी तरह भीग चुके थे और ठंड पड़ रही थी. हमारे दिमाग में आखिरी चीज किस थी.'

किसिंग सीन को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बातमालविका ने आगे कहा- 'जब हम एक-दूसरे के करीब थे, तो हम कहते थे कि क्या हमारा काम हो गया? बहुत ठंड है! ये मज़ेदार था, किस के पर्दे के पीछे के ज्यादातर पल बेवकूफी भरे और फनी होते हैं. ये बहुत टेक्निकल भी है, आपको एंगल्स के बारे में अवेयर रहना होता है. ये देने और लेने और उस पल में एक-दूसरे के लिए सेंसिटिव होने के बारे में है.'

ये भी पढ़ें: Tumbbad Re-Release Collection: 'तुम्बाड' ने री-रिलीज में भी ढाया बॉक्स ऑफिस पर कहर, ओपनिंग डे पर द' बकिंघम मर्डर्स' को पछाड़ा