Malaika Arora Troll: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फिटनेस आइकन हैं. 51 की उम्र में भी एक्ट्रेस बला की हसीन लगती हैं और यंग एक्ट्रेसेस को खूबसूरती में टक्कर देती हैं. वहीं कई बार वे ट्रोल भी हो जाती है. फिलहाल मलाइका का एक स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल है जिसमें उनके भद्दे डांस को देखकर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

फूहड़ डांस के लिए ट्रोल हो रही मलाइका अरोड़ासोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा कोई स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने रेड करलर का बेहद शॉर्ट शाइनी आउटफिट पहना हुआ है और वे अपना बैक साइड दिखाते हुए काफी सेसुअस डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो देखकर फैंस जहां 51 की उम्र में मलाइका की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई नेटिजंस की भौहें चढ़ गई हैं और वे मलाइका को भद्दे डांस के लिए ट्रोल कर रहे हैं.  

 

एक यूजर ने लिखा,”मलाइका को ऐसे डांस करते हुए देखकर उनका बेटा क्या फील करता होगा.एक अन्य ने लिखा, “फिट होना अच्छा है लेकिन बेशर्म होना नहीं.” एक ने लिखा, “ बेटा भी देखता होगा, 50 प्लस होने पर ये सब कर रही हैं सही किया अर्जुन ने.” एक अन्य ने लिखा, “ शर्म नहीं आ रही इतने बड़े बेटे की मां होकर ऐसा डांस करती हैं.”

मलाइका अरोड़ा पर्सनल फ्रंटबता दें कि मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान से शादी की थी. हालांकि इनका तलाक हो गया. इस जोड़ी का एक 22 साल का बेटा अरहान खान है. अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका ने अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट किया. हालांकि पिछले साल इस जोड़ी का भी ब्रेकअप हो गया था.

ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 1: 'छावा' की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, बंपर ओपनिंग के साथ विक्की की फिल्म ने साल 2025 की सभी मूवीज को चटाई धूल