Malaika Arora Talks About Arjun Kapoor: आए दिन बॉलीवुड (Bollywood) गलियारों में मलाइ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर लाइमलाइट में बने रहते हैं. दोनों को आए दिन स्पॉट किया जाता रहता है. इसी बीच मलाइका अरोड़ा ने एक बातचीत के दौरान अपने प्यार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को लेकर कुछ बहुत ही दिलचस्प बातों पर से पर्दा हटाया है. आइए जानते हैं कि सुर्खियों में बनी रहने वाली मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को लेकर कौन सी बातें शेयर की हैं?


मलाइका अरोड़ा का खुलासा


ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक माई फर्स्ट्स गेम में मलाइका अरोड़ा से कई सवाल पूछे गए. उन्हीं सवालों में से एक सवाल ये भी पूछा गया कि उन्होने पहली बार अर्जुन कपूर के लिए खाना कब बनाया और क्या अर्जुन कपूर ने भी एक्ट्रेस के लिए खाना बनाया? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, 'वो हर टाइम अपने प्यार अर्जुन कपूर के लिए खाना बनाती है. मैने कभी भी अर्जुन से खाना बनाने के लिए नहीं कहा. ऐसा इसलिए कि वो चाय भी नहीं बना सकता है.'


अर्जुन कपूर को पसंद खाना


अपनी बात को जारी रखते हुए मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा कि, 'मुझे खाना बनाने में मजा आता है, जबकि अर्जुन को मेरे हाथ के खाने का जायका लेना बहुत पसंद है. हालांकि मुझे या अर्जुन को खाना बनाने की कोई जरूरत नहीं है. बस यही काफी है जो मैं बना देती हूं, उसे वही पसंद आता है.'


यूरोप का किया सफर


आपको बता दें कि हाल ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने यूरोप का ट्रैवल किया है. इस शानदार जोड़ी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने कई बेहतरीन फोटोज (Photos) को भी शेयर किया है. शेयर फोटोज में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का लुक बहुत ही कमाल का लग रहा है.


अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' का पोस्टर हुआ रिलीज, कान फिल्म फेस्टिवल की इस कैटेगरी में हो चुकी है सेलेक्ट