Tera Ki Khayal Song: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी फिटनेस का हर कोई दीवाना है. अब मलाइका का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो तेरा की ख्याल (Tera Ki Khayal) लॉन्च हो गया है, जिसमें उनकी केमिस्ट्री सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ नजर आ रही है. इस गाने में मलाइका ने अपने सेक्सी और किलर अदाओं से फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है.


मलाइका ने दिखाया अपना बोल्ड अवतार
'तेरा की ख्याल' वीडियो सॉन्ग में मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड अवतार में स्टेज पर अपने डांस से आग लगाती नजर आ रही हैं. गाने के फर्स्ट हाफ में वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं, सेकंड हाफ में मलाइका सिल्वर शिमरी ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं. इस गाने में उन्होंने किलर डांस मूव्स से इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.



गुरु रंधावा और मलाइका की किलर केमिस्ट्री
वीडियो सॉन्ग में मलाइका अरोड़ा के साथ गुरु रंधावा भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस गाने को अपनी आवाज दी है और रॉयल मान के साथ मिलकर इसके लिरिक्स भी लिखे हैं. गाने का म्यूजिक Sanjoy ने तैयार किया है. वहीं, इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन बोस्को लेस्ली मार्टिस ने किया है.


मालूम हो कि मलाइका अरोड़ा एक्टिंग से ज्यादा अपने हिट डांस नंबर्स के लिए जानी जाती हैं, जिसमें 'छैय्या छैय्या', 'गुड़ नाल इश्क मिठा', 'माही वे', 'मुन्नी बदनाम हुई', 'अनारकली डिस्को चली', 'पांडे जी सीटी' जैसे गाने शामिल हैं.


चर्चा में रहा मलाइका अरोड़ा का ये शो
गौरतलब है कि पिछले साल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने 'मूविंग इन विद मलाइका' शो से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस शो में उन्होंने अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई राज खोले थे. मलाइका ने अपने इस शो में एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ तलाक से लेकर बेटे अरहान और ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी.


यह भी पढ़ें-Khesari Lal Yadav के साथ कैसी थी Sneh Upadhya की मुलाकात, स्टूडियो में बैठे एक्ट्रेस ने शूट की थी वायरल वीडियो