Malaika Arora Post: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ये कपल एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करने से पीछे नहीं हटता है. मलाइका और अर्जुन दोनों ने जब से सोशल मीडिया पर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया है तब से रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. अर्जुन और मलाइका की रोमांटिक फोटोज फैंस को बहुत पसंद आती हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने रैंप वॉक किया था जहां उन्हें चियर करने के लिए उनकी लवलेडी मलाइका अरोड़ा भी पहुंची थीं. मलाइका ने सोशल मीडिया पर अर्जुन के रैंप वॉक का वीडियो शेयर किया है.


मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जुन कपूर के साथ फोटो शेयर की है जिसमें वह डिजाइनर फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. ये फोटो ऑफ्टर पार्टी की है. 




अर्जुन कपूर पर लुटाया प्यार
बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर पर मलाइका ने प्यार लुटाया है. मलाइका ने अर्जुन की वॉक की वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उफ्फफफ क्या स्माइल है. हॉटस्टेपर. वहीं दूसरी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉओ.


सलमान खान, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान, सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स इस इवेंट में शामिल हुए थे. इस इवेंट की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने अपने रिलेशनशिप को कई सालों तक सबसे छुपाकर रखा था. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया था लेकिन दोनों ने चुप्पी साध रखी थी. फिर साल 2019 में अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका ने रोमांटिक फोटो शेयर करके अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था.


वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर आखिरी बार आसमान भारद्वाज की कुत्ते में नजर आए थे.  वह जल्द ही भूमि पेडनेकर के साथ द लेडी किलर में नजर आएंगे. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: मेहंदी लगाऊंगी सजना के नाम की...करवाचौथ पर पतियों के प्यार में डूबीं एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किए स्पेशल मोमेंट्स