Malaika's Reaction On Arbaaz Khan Post: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को अलग हुए वक्त हो चुका है. पर आज भी बॉलीवुड गलियारों में इनके रिश्ते का जिक्र होता रहता है. अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में हैं. हालंकि, एक्स कपल भी आपस में मनमुटाव की बजाए आपसी समझ रखते हैं. दोनों एक-दूसरे के लिए पॉजिटिव नोट पर बात करते दिख ही जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है.
अरबाज के पोस्ट पर मलाइका का कमेंटअरबाज खान ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘पटना शुक्ला’ (Patna Shukla) की भोपाल में शूटिंग शुरू की है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए पुलकित सम्राट, संजय कपूर जैसे कई सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस पर उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा का भी कमेंट आया, जिन्होंने उन्हें ‘ऑल दि बेस्ट’ कहा है. इससे तो यही जाहिर होता है कि दोनों अब अपनी पुरानी बातों को भूलाकर आगे निकल चुके हैं.
जॉर्जिया एंड्रियानी ने दिया रिएक्शनजैसा कि सभी जानते हैं, मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक साथ टाइम बिताते नजर आते हैं. प्रोफेशनल फ्रंट में भी दोनों एक दूसरे का साथ देते हैं. ऐसे में जब अरबाज ने अपने सोशल अकाउंट पर क्लैपबोर्ड की फोटो साझा करते हुए बताया कि उनकी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है, तो जॉर्जिया ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर करते हुए उन्हें अपना प्यार भेजा.
5 साल पहले मलाइका से अलग हुए अरबाजमलाइका अरोड़ा और अरबाज खान 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के 18 साल बाद दोनों ने 2017 में अलग होने का फैसला लिया, जो की हर किसी के लिये हैरानी भरा था. दोनों ने एक दूसरे को लेकर बात करना बंद कर दिया था, लेकिन हाल ही अरबाज ने अपने एक इंटरव्यू में मां के तौर पर मलाइका की तारीफ की थी. उनका कहना था कि एक्ट्रेस अच्छी मां हैं और अरहान की काफी अच्छे से परवरिश कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan Debut: करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान! जानिए पूरी डिटेल