Malaika Arora Hip Hop India: मलाइका अरोड़ा अक्सर डांस रियलिटी शोज जज करती नजर आती हैं. इन दिनों वो शो हिप हॉप इंडिया में जजिंग करती दिख रही हैं. इस शो में एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रहे हैं. मलाइका का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो एक कंटेस्टेंट को डांस लगाती दिख रही हैं. ये कंटेस्टेंट 16 साल का है. वीडियो में मलाइका ने कंटेस्टेंट से उसकी मां का नंबर मांगा.

मलाइका अरोड़ा ने लगाई डांट

वीडियो में मलाइका अरोड़ा कंटेस्टेंट से बोल रही हैं- 'मुझे अपनी मम्मी का नंबर दो. 16 साल का बच्चा है. डांस कर रहा है सीधा मुझे देखकर. आंख मार रहा है. फ्लाइंग किस दे रहा है.'

इसके बाद एक कंटेस्टेंट ने कहा- 'हम लोग एक-दूसरे से ये बोल रहे थे कि ब्रो इसको पता भी है न कि ये 16 साल का है और वो क्या चीजें कर रहा है और किसके सामने कर रहा है'. दूसरी कंटेस्टेंट ने कहा- 'उसको डांटना जस्टिफाई था. उसकी एज ही क्या है अभी ये चीज करने की.'

वर्क फ्रंट पर मलाइका अरोड़ा ने मराठी फिल्म में Majha Yek Number आइटम सॉन्ग पर परफॉर्म किया था. उनका ये डांस नंबर काफी चर्चा में रहा था. इसके अलावा वो रियलिटी सीरीज मूविंग विद मलाइका में नजर आई थीं. इस सीरीज में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर की थीं. उन्होंने शो में स्टैंडअप कॉमेडी भी की थी.

मलाइका को शोज जरा नचके दिखा में जज के तौर पर देखा गया था. उन्होंने शो झलक दिखला जा 2 में भी जज किया था. वो इंडियाज गॉट लेटेंट, MTV सुपरमॉडल और इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शोज भी जज किए हैं.

ये भी पढ़ें- Shashi Kapoor Birth Anniversary: शशि कपूर नहीं था एक्टर का असली नाम, छोटे भाई को टैक्सी बुलाते थे राज कपूर