Malaika Arora Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले काफी वक्त से फिल्मी दुनिया में सक्रिय नहीं हैं. हालांकि वह रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आती रहती हैं. मलाइका अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. वह अक्सर जिम जाते हुए स्पॉट की जाती हैं. इस दौरान कभी उनकी चाल तो कभी कपड़ों पर खूब चर्चा की जाती है. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद मलाइका अरोड़ा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
कचरा उठाते मलाइका का वीडियो वायरलमलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह पीले रंग के क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. मलाइका जब जिम से वापस आ रही थीं, उस वक्त उनको स्पॉट किया गया. मलाइका अरोड़ा अपनी बिल्डिंग में एंट्री कर रही थीं, उसी वक्त सामने उनको कुछ कचरा पड़ा दिखाई दिया.
उन्होंने पहले तो उसे पैर से एकपास किया और उठाकर डस्टबिन में डालने के लिए गईं. मलाइका का यह वीडियो सामने आने के बाद कुछ फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं.
लोगों ने किया ट्रोलअब कई यूजर्स को मलाइका अरोड़ा का यह बर्ताव सिर्फ दिखावा लग रहा है. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कैमरे के सामने हर कोई अच्छा बनता है’. वहीं दूसरे ने कहा, ‘उनको पता है कि कैमरा ऑन है’. एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘ये लोग घर के कचरे को हाथ भी नहीं लगाते होंगे और कैमरे के सामने सड़क का कचरा उठा लेते हैं’. वहीं एक यूजर ने तो यहा तक कह डाला कि, ‘हर कोई सोनू सूद की जगह नहीं ले सकता’.
अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की अफवाहनिजी जिंदगी की बात करें तो मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं. लोग दोनों के बीच उम्र के फासले पर खूब ताने देते हैं, हालांकि उनको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. कुछ वक्त पहले मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की अफवाह भी उड़ी था. हालांकि दोनों 2016 से साथ में बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 16: इंतजार खत्म! अमिताभ बच्चन ने शुरू की KBC 16 की शूटिंग? बिग बी ने शेयर की लेटेस्ट फोटो