बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने सिजलिंग अंदाज को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं. जितनी चर्चा एक्ट्रेस के लुक्स की होती है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा होती है. मलाइका अरोड़ा फिलहाल लंबे समय से एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं लेकिन इससे पहले वह अरबाज खान की पत्नी थीं. अरबाज और मलाइका ने 2017 में तलाक ले लिया था. कपल के जुदा होने की खबर ने उनके फैंस को तगड़ा झटका दिया था.
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में तलाक के बाद सिंगल मां होने का फैसला लिया था जिसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि पूरी दुनिया उनपर टूट पड़ी है. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंटरव्यू में कई बातें बताते हुए कहा, उनके ऊपर कई तरह की भावनाएं थीं जिसमें सबसे बड़ा कारण यह था कि उन्हें एक अकेली वर्किंग महिला बनना है और यही उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी था.
मलाइका अरोड़ा ने साथ ही अपने इंटरव्यू में कहा, किसी के लिए भी आसान नहीं होता है अकेले या सिंगल रहना. मेरे लिए भी नहीं था. जब मैंने एक सिंगल मदर बनने का फैसला लिया तब मुझे सबसे ज्यादा डर, कमजोरी महसूस हुई. मैंने तब फैसला किया कि मैं बड़ी छलांग एक बार में नहीं लगा सकती हूं क्योंकि यह संभव नहीं है. मुझे हर दिन देखना है कि आगे क्या आएगा. एक्ट्रेस ने बताया, उस वक्त उनके दिमाग में था, अगर मैं अपना ख्याल नहीं रख सकती तो उसका भी नहीं रख पाउंगी.
मलाइका अरोड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कई टीवी रियलिटी शोज में जज की भूमिका में नजर आती हैं. हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर शो में उन्हें जज की भूमिका निभाते हुए देखा गया था.
ऑरेंज ट्रांसपेरेंट आउटफिट में हिना खान ने बरपाया कहर, गॉर्जियस लुक को देख फैंस हुए मदहोश
निकिता दत्ता संग शादी की खबरों पर आखिरकार जुबिन नौटियाल ने तोड़ी चुप्पी, बता दिया सच!