Malaika Arora Red Saree Look: मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड डीवा अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में उनकी एक बार फिर एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से मुलाकात हुई है. मलाइका अरोड़ा दोस्त सीमा सिंह की बेटी मेघना सिंह की सगाई में पहुंची थीं. इंगेजमेंट सेरेमनी में मलाइका रेड कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं. इस साड़ी नें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. मलाइका के लुक से किसी की नजर ही नहीं हट रही है.
जहां मलाइका अपने लुक के कहर ढा रही थीं वहीं अर्जुन कपूर ने भी ब्लैक सूट पहना था. वो भी काफी हैंडसम लग रहे थे. मलाइका के लुक की खूब तारीफ हो रही है. फैंस उनकी फोटोज और वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
फैंस हुए दीवानेमलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने रेड प्लेन साड़ी के साथ प्लंगिंग ब्लाउज और स्टेटमेंट ज्वैलरी कैरी की थी. ओपन हेयर और हाथों में बैंगिल्स में मलाइका बहुत ज्यादा प्यारी लग रही थीं. उनकी वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-उन्हें अक्सर साड़ी पहननी चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा- रेड हॉट वुमेन. एक ने लिखा- इतने टाइम में आज सुंदर लग रही है. वहीं कुछ फैंस फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
मलाइका और अर्जुन को हाल ही में लीलावती अस्पताल में साथ देखा गया था. दोनों सैफ अली खान से मिलने के लिए गए थे. मलाइका और अर्जुन दोनों ही कपूर सिस्टर्स के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
बता दें मलाइक और अर्जुन ने साल 2018 से डेट करना शुरू किया था. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते रहते थे. मलाइका और अर्जुन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती थीं. इस कपल का रिश्ता साल 2024 में खत्म हो गया है. ब्रेकअप के बाद भी अर्जुन हमेशा मुश्किल समय में मलाइका के साथ खड़े रहे हैं.