Malaika Arora Father Hospitalised: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के घर से एक टेंशन वाली खबर सामने आ रही है. एक्ट्रेस को हाल ही उनकी मां Joyce के साथ मुंबई में हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया है. खबरों की मानें तो मलाइका के पापा की तबीयत ठीक नहीं हैं वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं और एक्ट्रेस अपनी मां के साथ पापा से ही मिलने गई थीं. हालांकि एक्ट्रेस के पापा के हेल्थ अपडेट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. 



हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए मलाइका अरोड़ा का वीडियो सामने आया है जिसमें वो मां के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकलती हुई नज़र आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट टीशर्ट और ब्राउन लोअर पहना हुआ है और उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ है. वीडियो में एक्ट्रेस थोड़ी जल्दबाजी में नज़र आ रही हैं. हालांकि मलाइका या उनके परिवार के तरफ से अभी तक पापी की तबीयत को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.






बात करें एक्ट्रेस की तो मलाइका इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं फिर चाहें वो पार्टी की रौनक बनकर हों या सोशल सेंसेशन. मलाइका लगभग किसी ना किसी वजह खबरों में बनी रहती हैं. अर्जुन और उनके अफेयर से तो सभी वाकिफ हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसमें गर्लफ्रेंड मलाइका का जलवा देखने को मिला था. 

पार्टी से मलाइका के वीडियो सामने आए थे जिसमें वो अपने सुपरहिट सॉन्ग छैया-छैया पर मदहोश होकर डांस करती नज़र आ रही थीं. पार्टी की रौनक बनीं मलाइका ने उस खास दिन पर व्हाइट एंड रेड कलर की वनपीस ड्रेस पहनी थी.






मलाइका सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी एक्टिव रहती हैं. योग और एक्सरसाइज से खुद को फिट रखने के साथ-साथ एक्ट्रेस लोगों को भी हेल्दी रहने के टिप्स देत रहती हैं. जिसके लिए एक्ट्रेस अक्सर वीडियोज़ के जरिए योगासन के बारे में जानकाकरी देती हैं. अगर आप भी मलाइका की तरह फिट होना चाहते हैं तो इनके बताए योग फॉलो कर सकते हैं.






ये भी पढ़ें : भरी महफिल में Kiss करना इन हसीनाओं को पड़ा था महंगा, जमकर हुई थीं सोशल मीडिया पर ट्रोल