नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कल रात ये दोनों सितारे डिनर करने पहुंचे. इस डिनर डेट के दौरान मलाइका और अर्जुन को रेस्तरां में जाते और आते पैपराजी ने कैमरों में कैद कर लिया. जहां अभी तक ये दोनों सितारे कैमरे के सामने एक दूसरे से दूरी बनाकर रखते थे वहीं अब बेझिझक मुस्कुराते हुए पोज देने लगे हैं.
बैक टू बैक ये सितारे मंगलवार और बुद्धवार को एक दूसरे के साथ डेट पर स्पॉट किए गए. मंगलवार रात जहां पार्टी में अर्जुन मलाइका के साथ करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, गौरी खान और सीमा खान इसके साथ थीं. वहीं बुद्धवार को ये दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.
इस दौरान मलाइका हमेशा की तरह काफी हॉट अंदाज में दिखाई दे रही थीं. मलाइका ने स्टाइलिश टॉप और डार्क कलर की ट्राउजर्स पहने थे. साथ ही हाई हील्स और खुले बालों में अर्जुन भी उनसे नजरे नहीं हटा पा रहा था.
वहीं अर्जुन कपूर की बात करें तो वो टी शर्ट में कैजुअल लुक में नजर आए. इस दौरान दोनों ने पैपराजी को स्माइल भी दी.
इससे पहले ये दोनों सितारे कैमरे के सामने एक दूसरे का हाथ थामें भी नज़र आ चुके हैं. ऐसी खबरें हैं कि अर्जुन और मलाइका इस साल शादी रचा सकते हैं. कुछ समय पहले ही कॉफी विद करन में अर्जुन ने बताया था कि वो शादी के लिए तैयार हैं. फैंस इस जोड़ी को पसंद करते हैं ऐसे में उन्हें भी इस शादी का इंतजार है.
बता दें कि मलाइका ने मंगलवार को हुई पार्टी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है इसमें अर्जुन कपूर भी उनके गर्ल गैंग के साथ दिखाई दे रहे हैं.