रितिक-यामी ने ऐसे की ‘काबिल हूं’ गाने की शूटिंग, यहां देखें MAKING VIDEO
एबीपी न्यूज | 19 Dec 2016 11:55 AM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘काबिल’ के गाने ‘काबिल हूं’ की मेकिंग रिलीज की गई है. मेकिंग के जरिए ये दिखाया गया है कि बिना आंखों के भी किस तरह एक कपल रोमांस कर सकता है. इस गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. इस वीडियो को कैसे फिल्माया गया और किस तरह इसकी शूटिंग हुए, ये सब कुछ इस मेकिंग वीडियो में दिखाया गया है. यहां देखें-