Continues below advertisement

Pankaj Tripathi On His School Days: पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के  मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. पंकज त्रिपाठी ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. फिलहाल एक्टर दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में नजर आएंगे. इन सबके बीच पंकज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने लाइफ से जुड़े कईं खुलासे किए साथ ही बताया कि कभी उनका पॉलिटिक्स की तरफ झुकाव हो गया था.

क्या पंकज राजनीति में एंट्री करना चाहते थे? एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पंकज ने बिहार में अपने कॉलेज के दिनों के बारे में बात की और कहा कि वह एबीवीपी का हिस्सा थे. एक्टर ने कहा, "बिहार में हर कोई राजनेता है." यह पूछे जाने पर कि क्या पंकज ने उस समय राजनीति में शामिल होने के बारे में सोचा था तो इस पर एक्टर ने कहा कि वह अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन एक बार गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने यह विचार त्याग दिया.“ उन्होंने कहा, मैंने उस समय राजनीति में प्रवेश करने के बारे में कभी नहीं सोचा था. एक विचार था कि मैं इस लाइन में आगे बढ़ सकता हूं, लेकिन फिर एक गिरफ्तारी हुई और पुलिस ने मुझे पीटा इसलिए मैंने वह विचार वहीं छोड़ दिया.''

Continues below advertisement

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यही वह समय था जब उन्हें थिएटर में इंटरेस्ट होने लगा और उन्होंने उसी रास्ते पर आगे बढ़ने का फैसला किया.

पंकज त्रिपाठी वर्क फ्रंटवहीं पंकज त्रिपाठी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की पिछले साल ‘ओएमजी 2’ और ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था. हाल ही में पंकज की वेब सीरीज ‘कड़क सिंह’ भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अब पंकज जल्द ही ‘मैं अटल हूं’ में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले करतें नजर आएंगें. ये बायोपिक इस साल 19 जनवरी को रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें: -Dunki Box Office Collection Day 20: बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ भी नहीं कमा पा रही ‘डंकी’, क्या तोड़ पाएगी 'टाइगर 3' का रिकॉर्ड? जानें- फिल्म का 20वें दिन का कलेक्शन