Maidaan Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की ‘मैदान’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म थी. ‘मैदान’ के ट्रेलर में अजय देवगन की परफॉर्मेंस देखने के बाद फैंस का फिल्म के लिए एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया था. ईद के मौके पर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और इसे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से क्लैश भी करना पड़ा. वहीं फिल्म लेकर जहां काफी हाईप था लेकिन ‘मैदान’ की ओपनिंग काफी ठंडी रही. फिल्म ईद पर रिलीज होने के बावजूद 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई. चलिए यहां जानते हैं अजय देवगन की फिल्म का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा?


‘मैदान’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितना किया कारोबार
देश के बेहद फेमस फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीन की बायोपिक ‘मैदान’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और तमाम सेलेब्स सहित ऑडियंस से भी अच्छा रिव्यू मिला लेकिन ये फिल्म दर्शकों को थिएटरों तक खींच नहीं पाई और और इसकी ओपनिंग  निराशाजनक रही.


 अजय देवगन की इस फिल्म ने बुधवार को पेड प्रीव्यू और गुरुवार को थिएट्रिकल रिलीज के बाद 7.10 करोड़ का कलेक्शन किया. ‘मैदान’ ने ईद पर रिलीज हुई अब तक की सभी फिल्मों में सबसे कम कमाई की है. वहीं अब ‘मैदान’ की रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 2.75 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘मैदान’ का दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 9.85 करोड़ रुपये हो गया है.


‘मैदान’ ने वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन
‘मैदान’ ने घरेलू बाजार में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाया हालांकि वर्ल्डवाइड अजय देवगन की इस फिल्म ने थोड़ा दम दिखाया. फिल्म के मेकर बोनी कपूर ने ‘मैदान’ की पहले दिन की दुनियाभर में हुई कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक ‘मैदान’ ने वर्ल्डवाइड 10.70 करोड़ से ओपनिंग की है. वहीं दूसरे दिन फिल्म के 15 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है.


 






‘मैदान’ रह गई ‘शैतान’ से काफी पीछे.
अजय देवगन की पिछली रिलीज ‘शैतान’ ने पहले दिन 14.5 करोड़ कमाए थे तो दूसरे दिन 18.74 करोड़ की कमाई की थी. इसी के साथ ‘शैतान’ ने दो दिनों में ही 33.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं ‘100 करोड़ के बजट में बनी ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी स्पीड से बढ़ रही है. फिल्म रिलीज के दो दिनों में भी घरेलू बाजार में 10 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. ऐसे में फिल्म की परफॉर्मेंस को देखते हुए इसका अपनी लागत वसूलना काफी मुश्किल लग रहा है.


मैदानस्टार कास्ट
अमित शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है. उन्होंने अपनी पूरी लाइफ फुटबॉल के लिए समर्पित कर दी थी और राष्ट्रीय टीम को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ‘मैदान’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव ने भी अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें: कभी सड़कों पर बेचता था आर्टिफिशियल गहने, आज बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में है शामिल, करोड़ों में है नेटवर्थ