Dhoni Met The Elephant Whisperers Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स के निदेशक कार्तिकी गोंजाल्विस, बोमन और बेली से मुलाकात की. द एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को धोनी ने पर्सनलाइज्ड चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी तोहफे के तौर पर दी जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में धोनी और सीएसके प्रबंधन चेपॉक स्टेडियम में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की टीम का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं. पहले धोनी उनसे हाथ मिलाते हैं और फिर उन्हें उनके नाम की छपी जर्सी गिफ्ट करते हैं. इस दौरान धोनी की बेटी जीवा भी टीम द एलीफैंट व्हिस्परर्स के मेंबर्स कार्तिकी गोंजाल्विस, बोमन और बेली से मिलती हैं.






ऑस्कर ट्रॉफी के साथ धोनी ने दिया पोज
सोशल मीडिया पर टीम द एलीफैंट व्हिस्परर्स के अभिवादन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उस टीम को सराहते हैं जिसने हमारा दिल जीत लिया! बोमन, बेली और फिल्म निर्माता कार्तिकी गोंसाल्विस की मेजबानी करना बहुत अच्छा लगा! इस वीडियो में धोनी को निर्देशक कार्तिकी के साथ ऑस्कर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाते भी देखा जा सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इस इवेंट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें धोनी कार्तिकी गोंजाल्विस, बोमन और बेली को उनके नाम की CSK जर्सी देते नजर आ रहे हैं.






ये है डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स की कहानी!
बता दें कि द एलिफेंट व्हिस्परर्स दक्षिण भारत के कपल बोमन और बेली के रघु नाम के एक अनाथ शिशु हाथी की देखभाल करने की कहानी है. बोमन और बेली अपनी पूरी जिंदगी उस हाथी के नाम कर देते हैं और एक ऐसी फैमिली बनाते हैं जो इंसान और जानवरों की दुनिया के बीच आने वाली रुकावटों का परीक्षण करता है.


ये भी पढ़ें: The Kerala Story: देश के कई राज्यों में बैन हुई 'द केरला स्टोरी', इन स्टेट्स में टैक्स फ्री हुई फिल्म