मुंबई: निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की अपकमिंग फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ का प्रमोशन शुरू हो चुका है. इसी सिलसिले में फिल्म की अभिनेत्री माही गिल मुंबई में अपनी फिल्म को प्रमोट करती नज़र आईं.


मुंबई में समुद्र के बेहद करीब जाकर माही ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया. इस दौरान माही खूबसूरत साड़ी में नज़र आईं. इस तरह अचानक माही को देख वहां मौजूद लोग उनकी तस्वीरे लेने लगे.





अभी हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया जिसे लोगों ने जमकर सराहा. पर्दे पर खूब गांधीगिरी कर चुके संजय दत्त इस फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देंगे. ट्रेलर मारधाड़ और एक्शन से भरपूर है.





ये फिल्म संजय दत्त के लिए शानदार कमबैक साबित हो सकती है. जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त फिल्म भूमि में नज़र आए थे लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. अब उनके फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.





आपको बता दें कि इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त, जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह और माही गिल जैसे कलाकार नज़र आएंगे. ये साहेब बीवी सीरीज़ की तीसरी फिल्म है. इससे पहले इस सीरीज़ की दो फिल्में हिट साबित हुई थी.