बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज हो गई है, इस फिल्म लारा दत्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं. फिल्म में लारा दत्ता के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर हर कोई हैरान है. लारा को जो लुक दिया है उसकी तब तारीफें कर रहे हैं. इस बीच लारा के पति टेनिस प्लेयर महेश भूपति ने भी सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर फिल्म के लिए चीयर किया है. महेश भूपति ने युनाइटेड किंगडम के ग्लासगो से फिल्म की शूटिंग के दौरान की फोटोज़ शेयर की हैं.

महेश भूपति ने जो फोटोज शेयर की हैं उनमें लारा दत्ता फिल्म में निभाए गए इंदिरा गांधी के लुक में ही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'गो.. बेल बॉटम... गुड लक..' दरअसल इस स्पाई थ्रिलर फिल्म के लिए पूरी टीम अपने परिवार के साथ युनाइटेड किंगडम पहुंची थी. शूटिंग के बारे में ईटी टाइम्स से बात करते हुए लारा दत्ता ने कहा था कि वासु भगनानी ने उनके परिवारों लिए एक सेफ एनवायरमेंट तैयार किया था. जहां हम अपने परिवार को आसानी से ले जा सकते थे. मैं अपनी बेटी को साथ लेकर गई थी. एक मां होने के नाते कई बार आपको लगता है कि आप चीज़ों को थोड़ा और अच्छे से संभाल सकते थे. पर मुझे नहीं लगता कि कोविड के साथ ऐसा करना आसान था. लेकिन उनके पास होने से बहुत अच्छा लगता है. वहां इस तरह का माहौल था कि हम अपने परिवार के साथ काफी समय बिता सकते थे. इसलिए मैं कह सकती हूं कि इस फिल्म के दौरान मेरा अनुभव और खास रहा."

बेल बॉटम एक स्पाई थ्रिलर फिल्म हैं ये फिल्म उस वक्त की पृष्ठभूमि में बनी है जब देश में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी. अक्षय़ कुमार ने फिल्म में एजेंट की भूमिका निभाई है. उनके साथ वाणी कपूर ने काम किया है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रंजीत तिवारी ने. 

ये भी पढ़ें-

Bell Bottom: Kangana Ranaut ने देखी 'बेलबॉटम', अक्षय कुमार का पोस्ट शेयर कर लिख दी ऐसी बात

 

KBC 13: क्रिकेट के बाद अब ये गेम साथ में खेलेंगे सौरभ गांगुली और वीरेंद्र सहवाग, इस दिन ऑन एयर होगा 'स्पेशल एपिसोड'