मुंबई: गज़ल की दुनिया के बेताज बादशाह जगजीत सिंह को इस दुनिया को अलविदा कहे आज आठ साल हो गये, लेकिन संगीत के चाहने वाले आज भी उन्हें पूरे दिल से याद करते हैं. 70 साल की उम्र में जगजीत सिंह का निधन हो गया था. गुरुवार को उनकी 8वीं पुण्यतिथि पर निर्देशक महेश भट्ट ने उनके लिए ट्विटर पर एक भावानात्मक पोस्ट लिखा.
महेश भट्ट ने ट्विटर पर एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “अर्थ' के गाने आज भी मेरे दिल में गूंजते हैं. मेरी जिंदगी को छूने के लिए आपका धन्यवाद."
आपको बता दें कि 'अर्थ' के सभी गानों को जगजीत सिंह ने अपनी पत्नी चित्रा सिंह के साथ मिलकर कम्पोज किया था. उन्होंने 'झुकी झुकी सी नजर' और 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो' जैसे गीतों को अपनी आवाज भी दी. 'अर्थ' के अलावा पति-पत्नी की इस जोड़ी ने बॉलीवुड की कुछ और फिल्मों के लिए म्यूजिक कम्पोज किया है जिनमें 'साथ-साथ', 'सजदा' और 'प्रेम गीत' शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
जगजीत सिंह के साथ कुछ एल्बम में काम करने वाले गायक अनूप जलोटा ने भी उन्हें इस दिन पर याद किया. उन्होंने ट्वीट किया, "बहुत याद आते हो जगजीत जी!!! मखमली आवाज के धनी जगजीत सिंहजी अब हमारे बीच नहीं हैं! लेकिन, उनकी आवाज की खनक और दर्द कानों में गूंजता है! उनके जैसा ग़ज़ल गायक कोई दूसरा नहीं हो सकता! लौट आओ जगजीत, हारमोनियम खामोश है! "
साल 2003 में पद्म भूषण से सम्मानित जगजीत सिंह का निधन साल 2011 में 10 अक्टूबर को हुआ था.
ये भी पढ़ें:
अपने 77वें बर्थडे पर कोई धूम धड़ाका नहीं चाहते बिग बी, कहा- इसमें जश्न मनाने जैसा क्या है?
बर्थडे स्पेशल: शादी कर घर बसाना चाहती थीं रेखा, अमिताभ बच्चन ही नहीं इन सेलेब्स से भी जुड़ा नाम