बॉलीवुड के नामचीन प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट का नाम हमेशा बेबाकी और खुली जुबान के साथ जुड़ा रहा है. उनकी फिल्में 'अर्थ' और 'जख्म' रिश्तों और संवेदनाओं को कुरेदती हैं, लेकिन असल जिंदगी में भट्ट साहब की कहानियां उनकी फिल्मों से भी ज्यादा नाटकीय रही हैं.

Continues below advertisement

पूजा भट्ट के पॉडकास्ट में महेश भट्ट का चौंकाने वाला खुलासाहाल ही में उन्होंने बेटी पूजा भट्ट के पॉडकास्ट में जो कहा उसने नया बवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने तांत्रिक के कहने पर एक इन्वेस्टर को मानव मांस खिलाया था. यह सुनते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.

लोग पूछने लगे—“क्या ये किसी फिल्म की स्क्रिप्ट है या सच?” भट्ट साहब की बेबाकी ने हमेशा लोगों को चौंकाया है, और यह उनका सिर्फ एक नया किस्सा है. यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब महेश भट्ट ने सबको हैरान किया हो.

Continues below advertisement

याद करें 1980 के दशक को. 'अर्थ' बनाते समय उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और विवादित रिश्तों को फिल्म की कहानी में उतार दिया था. फिल्म रिलीज होने के बाद, लोग उनकी बेबाकी और आत्मकथात्मक अंदाज को देख दंग रह गए थे.

इंडस्ट्री में टिकने के लिए रणनीति और बहादुरी पर भट्ट का बयान1993 में परवीन बाबी संग अपने रिश्तों को लेकर 'फिर तेरी कहानी याद आई' बनाई तो लोगों ने लानत-मलामत भी दी और दिलेरी को सराहा भी. 1998 में महेश भट्ट ने जख्म बनाई. मुस्लिम मां और हिंदू पिता के संबंधों को खोलकर रख दिया था. एक छोटे से बच्चे से यंग प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनने की कहानी लोगों के दिलो दिमाग पर छा गई.

फिल्म को बनाने में आ रही दिक्कतों को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था. कहा था कि उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में फिल्मों के लिए लोन लेने में काफी दिक्कतों का सामना किया. बताया था कि इन्वेस्टर से लड़ना बहुत मुश्किल पाया था. उन्होंने खुले तौर पर कहा कि इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए 'कभी-कभी रणनीति, कभी-कभी बहादुरी' दिखानी पड़ती है.

पूजा भट्ट संग फोटोशूट ने मचाया था तहलकाएक और किस्सा उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ा है. महेश भट्ट ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्तों, तलाक और लव लाइफ के बारे में भी कई खुलासे किए. बेटी पूजा भट्ट को लेकर दिए बयान ने उस दौर में तहलका मचा दिया था.

फिल्मी पत्रिका के कवर पेज पर पिता और बेटी की छपी तस्वीर लोगों को बेहद आपत्तिजनक लगी थी. लेकिन भट्ट साहब तो किसी और ही मिजाज के हैं! उन्होंने सफाई देने में कभी यकीन नहीं रखा. उनके खुलासे सुनकर लोग कहते हैं—“भट्ट साहब अपनी फिल्मों की तरह असल जिंदगी में भी ड्रामा पसंद करते हैं.”

इंडस्ट्री के सबसे बेबाक और कंट्रोवर्शियल आर्टिस्टइन सभी किस्सों से साफ है कि महेश भट्ट सिर्फ फिल्म प्रोड्यूसर नहीं हैं; वे इंडस्ट्री के सबसे बेबाक स्टोरी राइटर और लाइव आर्टिस्ट भी हैं. चाहे उनकी फिल्में कमाल करें या न करें, उनके जीवन के किस्से हमेशा चर्चा में रहते हैं और हर नया बयान उनकी जिंदगी की एक और परत खोल देता है.

असली बात यह है कि भट्ट साहब की बेबाकी ही उन्हें समय और पीढ़ियों से अलग पहचान देती रही है. उनके किस्से चौंकाने वाले तो होते ही हैं साथ ही कंट्रोवर्शियल और एंटरटेनिंग भी. ऐसे जिनको फैंस और क्रिटिक्स, उनके लिए नजरअंदाज करना मुश्किल है.