Maharashtra Elections 2024: आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 288 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. सभी बॉलीवुड सितारे भी वोट डालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं. सुपरस्टार सलमान खान ने मुंबई में अपना वोट कास्ट किया है.

ग्रे टीशर्ट, ब्लैक कैप और काला चश्मा लगाए सलमान खान 'सिकंदर' लुक में मतदान करने पहुंचे. उन्होंने बांद्रा पश्चिम के पोलिंग बूथ पर वोट डाला है. इस दौरान सुपरस्टार टाइट सिक्योरिटी से घिरे नजर आए.

सलमान खान ने फैंस को किया ग्रीटसलमान खान वोट डालने के बाद फुल स्वैग में पोलिंग बूथ से निकलते दिखाई दिए. भारी भीड़ के बीच उन्होंने हाथ उठाकर फैंस को ग्रीट किया और मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ देखते नजर आए.

सलमान खान की फैमिली ने किया मतदानसलमान खान से पहले उनके पिता सलीम खान और मां सलमा भी वोट डालने पहुंचे थे. वहीं एक्टर के भाई सोहेल खान ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया था.

इन सितारों ने भी डाला वोटइसके अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने मतदान किया है. अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, गोविंदा, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने वोट डालकर अपना फर्ज निभाया है. वहीं अनन्या पांडे भी पेरेंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे के साथ मतदान करने पहुंची थीं.

कब रिलीज होगी सलमान खान की 'सिकंदर'?बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में अपडेट आई थी कि सुपरस्टार ने रश्मिका मंदाना को साथ फिल्म के लिए दो गाने शूट कर लिए हैं. ये गाने ईद और होली पर बेस्ड हैं. एक्शन पैक्ड फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें: एआर रहमान के बाद, उनके बैंड की गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी किया तलाक का ऐलान, पोस्ट में की ये अपील