Kabir Khan At Mahakumbh: जाने-माने फिल्म मेकर और डायरेक्टर कबीर खान महाकुंभ पहुंचे हैं. मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने संगम में स्नान करने का फैसला लिया है. सलमान खान, कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुके डायरेक्टर ने कहा है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने का ताल्लुक भारत के कल्चर से है.
एएनआई से बात करते हुए कबीर खान ने कहा- 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं. ऐसा 12 साल में एक बार होता है. मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं. मैं यहां पवित्र डुबकी भी लगाऊंगा. ये बातें हिंदू और मुसलमानों के बारे में नहीं हैं, ये बातें हमारे मूल, हमारा देश और हमारी सभ्यता के बारे में हैं. इसमें कोई हिंदू या मुस्लिम नहीं है, अगर आप मानते हैं कि आप भारतीय हैं, तो आपको सब कुछ महसूस करना चाहिए.'
अब तक इन सितारों ने लगाई गंगा में डुबकीबता दें कि अब तक फिल्मी जगत की कई हस्तियों ने महाकुंभ में स्नान कर लिया है. इस लिस्ट में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी शामिल हैं. बीते दिन कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन भी अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ महाकुंभ पहुंचे थे. इसके अलावा एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी कहा है कि वे महाकुंभ जाकर गंगा में स्नान करेंगी. ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ के संगम में पवित्र स्नान करने से शुद्धि और मोक्ष मिलता है.
कबीर खान का फिल्मी करियरकबीर खान की बात करें तो डायरेक्टर ने कई फिल्में बनाई हैं. उन्होंने कार्तिक आर्यन की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'चंदू चैंपियन' को डायरेक्ट किया था. इससे पहले वे रणवीर सिंह की 83, सलमान खान की 'एक था टाइगर', 'ट्यूबलाइट' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'गोविंदा से माफी मांगी है मुझसे नहीं...', कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा से अभी भी नाराज हैं मामी सुनीता