Mahabharat Series On Ott Platform: प्राचीन काल से जुड़ी कहानियों जानना हर किसी को पसंद है. पौराणिक गाथा पर बनी महाभारत की कहानी भी ऐसी ही है, जिसे आदर्श नीतियों का उदाहरण आज भी कई विशेष मुद्दों पर दिया जाता है. इसकी कहानी कुछ इस तरह लिखी गई है कि इसे बच्चों, युवा से लेकर बुजुर्ग भी देखना पसंद करते हैं. ऐसे में महाभारत की सीरीज को जल्द दर्शक एक नए सिरे से वैश्विक मंच पर देख सकेंगे.


दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दर्शकों के लिए पौराणिक गाथा महाभारत (Mahabharat Series Announced) पर एक भव्य सीरीज बनाने का एलान किया है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार इंडिया के हेड ऑफ  कंटेंट प्रमुख गौरव बनर्जी ने बताया है कि महाभारत पर एक मेगा बजट वेब सीरीज बनाने का ऐलान करते हुए बताया है कि यह सीरीज मूल रूप से हिंदी में बनेगी, लेकिन यह सारी भारतीय भाषाओं के अलावा विदेशी भाषाओं में भी उपलब्ध होगी.






डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने दी जानकारी
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Ott Disney Plus Hotstar India) ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए महाभारत सीरीज की वापसी का ऐलान किया है. जैसा कि सभी जानते हैं, महाभारत का युद्ध इतिहास का सबसे बड़ा मानव युद्ध था. ऐसे में सामने आई तस्वीरों में महाभारत में हुए उस महायुद्ध की झलक आप देख सकते हैं.


करण जौहर भी देंगे सरप्राइज
गौरव बनर्जी ने करण जौहर के सुपरहिट शो ‘कॉफी विद करण’ के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि करण जौहर के चैट शो का सातवां सीजन ओटीटी पर अब तक देखा गया सबसे लोकप्रिय चैट शो बन चुका है. ऐसे में उन्होंने इस शो के आठवें सीजन का भी ऐलान कर दिया.


यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut On Brahmastra: रणबीर-आलिया की फिल्म पर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कहा- 'अयान मुखर्जी ने फूंक दिए 600 करोड़'


Urfi Javed का बड़ा खुलासा- 8 सालों से सिर पर था भारी कर्ज, Bigg Boss OTT को लेकर भी कही ये बड़ी बात