Roopa Ganguly Pays Tribute To Sushant Singh Rajput: मनोरंजन की दुनिया (Entertainment World) की मशहूर अदाकार (Actress) रूपा गांगुली आए दिन किसी न किसी बात को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. रूपा गांगुली ने बी.आर.चोपड़ा (B.R.Chopra) के 'महाभारत (Mahabharat)' में 'द्रौपदी' का किरदार अमर कर चुकी हैं. इसी बीच इस दिग्गज एक्ट्रेस ने अभी कुछ दिन पहले बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता (Actor) सुषांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी थी. उनकी इस श्रद्धांजलि को सुषांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. आइए जानते हैं कि रूपा गांगुली ने किस तरह श्रद्धांजलि दी.
रूपा गांगुली ने दी श्रद्धांजलिरूपा गांगुली ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने पिछले महीने अपनी एक पोस्ट के जरिए दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि 'आज 14 तारीख है, एक और 14 तारीख हो गई. मैं तुम्हारे वीडियो देखती हूं, तुम्हारी अदाएं याद आती हैं. बेटा चुपचाप दिन बिताया तुम्हें याद करते हुए. न जाने कितने महीने और साल हमारे पास होंगे. सुशांत सिंह राजपूत के लिए और न्याय का इंतजार करने के लिए हमेशा मुस्कुराते रहें.'
बॉलीवुड का ये शानदार एक्टर इस दुनिया को छोड़कर 14 जून साल 2020 में चला गया था. सुशांत सिंह राजपूत ने फासी लगाकर इस इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सीबीआई इस मामले की अभी तक जांच कर रही हैं कि दिवंगत अभिनेता की मौत फांसी के कारण हुई थी या इसमें कोई साजिश थी.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने फिल्मी करियर में 'काय पो छे (Kai Po Che!)', 'पीके (PK)', 'एम एस धोनी: अंटोल्ड स्टोरी ( M.S. Dhoni: The Untold Story)' और 'केदारनाथ (Kedarnath)' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के कमाल को दिखा चुके थे. वो हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए हमारे बीच जिंदा रहेंगे.