Shahrukh Khan, Salman Khan Join Madhuri Dixit For Selfie: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने 25 मई को अपना 50 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. पार्टी की तमाम फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी इस पार्टी की एक फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस फोटो में शाहरुख खान (Shahruk Khan) और सलमान खान (Salman Khan) एक साथ नजर आ रहे हैं.
डॉ श्रीराम नेने इस सेल्फी को ले रहे हैं जिसमें शाहरुख, सलमान के साथ गौरी खान और माधुरी दीक्षित नजर आ रही हैं. सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ फोटो में देख फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'किंग के साथ भाई जान.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आइकॉनिक फोटो.'
इस फोटो को शेयर करने के साथ माधुरी दीक्षित ने कैप्शन में लिखा है, 'बात करने के लिए बहुत कुछ है, है न?' इसके साथ फोटो में नजर आ रहे सभी लोगों को पोस्ट में टैग किया है.
'हम तुम्हारे हैं सनम' फिल्म में दिखी थी तिकड़ी:
आपको याद दिला दें सलमान खान, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम तुम्हारे हैं सनम' जिसमें ये तीनो कलाकार आखिरी बार साथ नजर आए थे. वहीं शाहरुख और माधुरी ने एक साथ 'दिल तो पागल है', 'कोयला', 'देवदास' जैसी तमाम फिल्मों में साथ काम किया है. 'हम आपके हैं कौन', 'साजन' जैसी बेहतरीन फिल्मों में माधुरी के साथ सलमान खान की खूबसूरत जोड़ी आज भी दर्शकों के दिलों में ताजा है.
ये भी पढ़ें: