मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में काम करने को लेकर उत्साहित हैं. शूटिंग शुरू करने से पहले माधुरी ने कहा, "मैं शुक्रवार को 'कलंक' की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं. मैं करण जौहर के साथ 'बकेट लिस्ट' के बाद दूसरी बार काम कर रही हूं और अबतक यह सफर प्यारा रहा है. इसका और इंतजार नहीं कर सकती."


'कलंक' में माधुरी के अलावा संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित 'कलंक' 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता करण जौहर, साजिद नाडियावाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता और सह निर्माता कंपनी 'फॉक्स स्टार स्टूडियोज' है.



गौरतलब है कि हाल ही में करण जौहर ने इस बात का एलान किया था कि वो दिग्गज सितारों के साथ फिल्म ‘कलंक’ बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का प्लान 15 साल पहले ही यश जौहर और करण ने मिलकर बनाया था, लेकिन इसको बनाने का एलान अब किया गया है.


आपको बता दें कि फिलहाल माधुरी अपनी पहली मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' में व्यस्त हैं. वह इंद्र कुमार की 'टोटल धमाल' में अनिल कपूर के साथ भी काम कर रही हैं. यही नहीं माधुरी '15 अगस्त' के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतर रही हैं.