नई दिल्लीः 24 साल की जिस डांसर को बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से वाहवाही मिली थी उसे रागगीरी का मंच मिला. नई दिल्ली के कथक केंद्र से कथक सीख रही प्रियदर्शनी त्यागी का एक वीडियो पिछले दिनों काफ़ी वायरल हुआ था. शास्त्रीय नृत्य संगीत के प्रचार प्रयास वाली संस्था रागगीरी ने ये वीडियो पोस्ट किया था. जिसे माधुरी दीक्षित ने रीट्वीट किया था. इसके बाद नावेद ज़ाफ़री जैसे पॉपुलर डांसर्स ने भी प्रदर्शनी के डान्स की तारीफ़ की. देखते ही देखते सोशल मीडिया में कई यूज़र्स ने लिखा कि इस लड़की को खोजना चाहिए और इसके डान्स को बढ़ावा दिया जाना चाहिए.

रागगीरी ने जब पता किया कि प्रियदर्शनी त्यागी कहां की रहने वाली है तो पता चला कि वह अमरोहा की रहने वाली है. इन दिनों वो ग़ाज़ियाबाद में रहती हैं और नई दिल्ली के कथक केंद्र से कथक की तालीम ले रही हैं. उसके बाद रागगीरी ने प्रियदर्शनी त्यागी का इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने सुनाई उस वायरस डांस के पीछे की पूरी कहानी.

प्रियदर्शनी त्यागी ने बताय कि पहले वह छत पर और खेतों में डांस करती थीं. उन्होंने बताया कि जब मैं शाम में खेत पर घूमने गई थी तो अचानक मेरे मन में डांस का ख्याल आया. जब मैं डांस के लिए सोच रही थी तभी मेरा भाई वहां दिख गया. इस दौरान मैंने भाई से कहा कि मैं डांस करती हूं तुम मेरा वीडियो बनाओ.

डांस सीखने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कहीं से कोई कोर्स नहीं किया है. मैंने वैजयंती माला का वीडियो देखकर डांस के स्टेप्स सीखें हैं. बातचीत के दौरान प्रियदर्शनी ने कहा कि मैंने एक्ट्रेस साधना और हेलेन का वीडियो देखकर भी डांस सीखा है. इस इंटरव्यू के दौरान प्रियदर्शनी ने और भी कई जानकारी दी.

हाथों में बॉक्सिंग ग्लव्स पहने नज़र आए Abram Khan, Gauri khan ने शेयर की फोटो

फिटनेस ट्रेनर के साथ रिलेशनशिप में हैं Aamir Khan की बेटी Ira, Valentine Day से पहले किया प्यार का इज़हार