बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित कोरोना वायरस के कारण इन दिनों अपने घर में आइसोलेशन में हैं. ऐसे में माधुरी दीक्षित घर पर ही क्लासिकल डांस भी कर रही हैं. माधुरी दीक्षित ने फैंस के साथ ए क दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जहां माधुरी क्लासिकल बीट पर थिरकती दिखाई दे रही है तो वहीं उनका बेटा तबला बजा रहा है.

वीडियो देखने के बाद साफ है कि माधुरी नें अपने बच्चों को भी म्यूजिक की अच्छी खासी ट्रेनिंग दी है. जिस अंदाज में माधुरी का बेटा तबला बजा रहा है उससे साफ है कि वो ट्रेन्ड तबला वादक हैं. सोशल मीडिया पर इनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं इसके साथ ही फैंस इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.

कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो साफ है माधुरी दीक्षित के साथ साथ उनके बेटे के हुनर की भी सभी खूब तारीफे कर रहे हैं. माधुरी दीक्षित ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "क्वारंटीन हमें उन चीजों को करने में मदद कर रहा है, जिसे हम करना चाहते हैं. इसे अंत तक देखें और जानें कि मैं आखिरकार हमेशा करना क्या चाहती हूं."

वीडियो में तबले की ताल और घुंगरूओं की आवाज फैंस को खासा इंप्रेस कर रही है. उनके इस वीडियो पर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी कमेंट किया है. उन्होंने हार्ट शेप इमोजी के जरिए डांसिंग क्वीन के वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया.