Madhubala: हिंदी सिनेमा में  'द ब्यूटी ऑफ ट्रैजेडी' के नाम से मशहूर मधुबाला की खूबसूरती की जितनी तारीफ हो, वह कम है. मधुबाला हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अदाकारा रही हैं, जिनकी खूबसूरती की लोग आज भी मिसाल देते हैं. वहीं बेहतरीना अभिनय और अपनी बेमिशाल खूबसूरती से मधुबाला ने लोगों के दिलों पर राज करती थी. वहीं आज की तारीख में भी उन जैसी खूबसूरत अदाकारा इंडस्ट्री में देखने को नहीं मिली. 

बेहद दर्दनाक थी मधुबाला की मौतमधुबाला भले इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वह आज भी अपने चाहने वालो के दिलों में जिंदा है.  वहीं जीतनी हंसीन उनकी फिल्मी करियर रही उतनी ही दर्दनाक उनकी मौत थी. आखिरी दिनों में वह बिल्कुल अकेली पड़ गईं थी. काफी कम उम्र में उनकी मौत हो गई थी.

9 साल तक बिस्तर पर थी अभिनेत्रीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, मधुबाला को कई सारी बीमारियां हो गई थीं, जिससे उनके शरीर में खून की मात्रा ज्यादा होने लगी थी. ऐसे में डॉक्टर रोजाना उनके घर आते और शरीर से खून निकालते. लेकिन उनकी शरीर में कोई सुधार नहीं आया.

दिन प्रतिदिन उनकी हालत बद से बदतर होती गई. कभी उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती तो कभी वह जोर जोर से खांसने लगती. वहीं ऐसी हालात में वह 9 साल तक बिस्तर पर पड़ी रहीं और एक दिन उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.

अधूरी रह गई आखिरी इच्छामधुबाला की मौत के साथ उनकी आखिरी इच्छा भी अधूरी रह गई. वह डायरेक्टर बिमल रॉय की फिल्म 'बिराज बहू' में काम करना चाहती थी. इस फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस ने खूब कोशिश की, लेकिन किसी वजह से उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई. बता दें कि  बिमल रॉय ने 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. 

ये भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Prediction: 'टाइगर 3' को पर्दे से हटाने आ रही Ranbir Kapoor की 'एनमिल', पहले दिन करेगी इतना तगड़ा कलेक्शन!