Madgaon Express Box Office Collection Day 4: 'मडगांव एक्सप्रेस' थिएटर्स में अच्छी चल रही है. कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 22 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है जो ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. 'मडगांव एक्सप्रेस' को रिलीज हुए अभी चार दिन हुए हैं और फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ के करीब पहुंच गया है. 


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मडगांव एक्सप्रेस' ने 1.5 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन 2.8 करोड़ रुपए का दमदार कारोबार किया. वहीं होली पर भी 'मडगांव एक्सप्रेस' को अच्छा रिपस्पॉन्स मिला है और फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.  




'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को टक्कर दे रही 'मडगांव एक्सप्रेस'
'मडगांव एक्सप्रेस' ने चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 9.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म सिनेमाघरों में रणदीप हुड्डा की बायोग्रफिकल फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के साथ रिलीज हुई थी. रणदीप हुड्डा की फिल्म के साथ क्लैश के बावजूद 'मडगांव एक्सप्रेस' अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म लगातार 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को मात भी दे रही है. जहां 'मडगांव एक्सप्रेस' ने चार दिनों में 9.65 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का कुल कलेक्शन 8.25 करोड़ रुपए रहा.


फिल्म की स्टारकास्ट
कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को एक्सेल एंटरटेंमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. इस फिल्म के जरिए कुणाल ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म की कहानी भी कुणाल खेमू ने लिखी है और म्यूजिक में भी उनका योगदान है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो दिव्येंदु, अविनाश तिवारी, प्रतीक गांधी और नोरा फतेही अहम भूमिकाएं अदा करते नजर आए हैं.


ये भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Collection Day 18: होली पर फिर 'शैतान' के वश में आया बॉक्स ऑफिस, थर्ड मंडे कर डाला इतना कलेक्शन