Sanjay Dutt Maanayata Dutt Anniversary: संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता बॉलीवुड के हैप्पी मैरिड कपल हैं. ये जोड़ा आज अपनी शादी की 15वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर मान्यता ने पति संजय दत्त को खास अंदाज में शादी की सालगिरह की बधाई दी. दरअसल उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर एक वीडियो के साथ संजय दत्त के लिए एक स्पेशल विश पोस्ट किया है.
मान्यता ने वीडियो पोस्ट कर संजय दत्त को एनिवर्सरी विश कीइंस्टा पर पोस्ट किए गए वीडियो में संजय और मान्यता दत्त रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे सॉन्ग बज रहा है. वीडियो में मान्यता ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में काफी प्यारी लग रही हैं. वहीं संजय दत्त सूट-बूट में डैपर लग रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करने के साथ मान्यता ने कैप्शन में लिखा है, “ अब 21 साल…..हम रियल हैं, हम गलती करते हैं… हम कहते हैं मुझे माफ करें, हमने दूसरा मौका दिया… हम माफ करते हैं, हम फन करते हैं… हम गले लगाते हैं,हम वास्तव में जोर से चलते हैं… .. हम धैर्यवान हैं, हम प्यार करते हैं….. हम प्यार हैं!!हैप्पी 15वीं एनिवर्सरी माय बेस्ट हाफ!! @duttsanjay
संजय दत्त ने 2008 में की थी मान्यता से शादीबता दें कि संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी और ये कपल 12 साल के जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा के पैरेंट्स हैं. एक्टर की पहली शादी ऋचा शर्मा से हुई थी, जिनकी 1996 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी, जिनसे उनकी बेटी त्रिशला है. वह अपने नाना-नानी के साथ यूनाइट्स स्टेट्स ऑफ अमेरिका में रहती हैं. मान्यता ने 2019 में आई फिल्म प्रस्थानम को प्रोड्यूस किया था.
संजय दत्त वर्कफ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त पिछले साल रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ शमशेरा में नजर आए थे. वे केजीएफ चैप्टर 2 में भी दिखाई दिए थे. फिलहाल एक्टर की पाइपलाइन में कई अपकमिंग फिल्में हैं.
ये भी पढ़ें:-Valentine Week: 'सिलसिला' से लेकर 'चीनी कम' तक, ओटीटी पर ये रही बिग बी की टॉप रामांटिक मूवीज