'मालिक' के साथ राजकुमार राव ने 11 जुलाई को थिएटर्स में धाकड़ एंट्री ली है. कुछ ही दिन पहले सफल फिल्म 'भूल चूक माफ' लेकर आए एक्टर ने अब दूसरी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर मालिकाना हक जताने की तैयारी कर ली है. फिल्म ने पहले दिन 'सुपरमैन' तक से टक्कर ले ली.
वहीं दूसरे दिन वीकेंड की शुरुआत में ही फिल्म की कमाई भी बढ़ चुकी है. फिल्म के शुरुआती आंकड़े देखकर लग रहा है कि फिल्म आज भी 'सुपरमैन' को टक्कर देने वाली है. तो चलिए पहले जान लेते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. साथ ही, ये भी जानेंगे कि फिल्म ने हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म से कैसे टक्कर ली है.
'मालिक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक, 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन 10:25 बजे तक 5.25 करोड़ रुपये कमाते हुए इसने टोटल 9 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े शुरुआती हैं और फाइनल डेटा आने के बाद इसमें बदलाव हो सकता है.
'मालिक' ने दी 'सुपरमैन' को कड़ी टक्कर
ये सुनने और पढ़ने में हो सकता है कि आपको बढ़ा-चढ़ाकर की गई बात लग रही हो, लेकिन ये सच है. असल में राजकुमार राव की फिल्म ने हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' को सिर्फ टक्कर नहीं दी है बल्कि पहले दिन पछाड़ भी दिया है.
असल में दोनों फिल्मों के इंडिया में ओपनिंग डे कलेक्शन पर नजर डालें तो 'मालिक' ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 3.75 करोड़ रुपये कमाए. जबकि 'सुपरमैन' ने इंडिया में इससे करीब दोगुनी कमाई 6.9 करोड़ रुपये तो की, लेकिन इसमें से सबसे ज्यादा हिस्सा इंग्लिश वर्जन से आया जो 5 करोड़ रहा.
वहीं हिंदी से फिल्म ने सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये ही कमाए. यानी हिंदी में हॉलीवुड फिल्म की कमाई राजकुमार राव की फिल्म की कमाई से आधे से भी कम रही. साफ है कि हिंदी दर्शक 'सुपरमैन' से भी ज्यादा 'मालिक' को पसंद कर रहे हैं.
'मालिक' का बजट और स्टारकास्ट
पुलिकत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में हैं. सौरभ सचदेवा, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे और मानुषी छिल्लर भी अहम रोल में हैं. कोईमोई के मुताबिक, फिल्म को 54 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है.