लकी अली जब भी गाते हैं लोग बस सुनते रह जाते हैं. अक्सर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. इन दिनों उनका गाना 'ओ सनम' सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. यह गाना लोगों को 90 के दशक में फिर ले जा रहा है.


टेलीविजन अभिनेता आमिर अली की बदौलत अब उसी क्लासिक का एक वर्जन इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. आमिर अली ने लकी अली के साथ एक इंस्टाग्राम पर ओ सनम गाते हुए एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया. उन्होंने पांच मिनट की क्लिप साझा करते हुए लिखा, 'हाल ही में मैं हमारे समय के फेवरेट सिंगर लकी अली से मिला. कोई शब्द नहीं, बस एक बार फिर से इस अद्भुत गीत का आनंद लें.'





बता दें कि इससे पहले भी उनकी हाल में ही एक वीडियो वायरल हुई थी. उस वीडियो को लकी अली की दोस्त नफीसा अली ने शेयर किया था. दरअसल गोवा की रहने वाली नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लकी अली का ये वीडियो पोस्ट किया था, वीडियो में लकी भीड़ के बीच 'ओ सनम' गा रहे हैं. और वहां मौजूद लोग उनकी वीडियो बना रहे हैं. वीडियो की खास बात ये है कि इसमें लकी की आवाज में एक दर्द दिखाई दे रहा है.गाने की एक लाईन 'मर भी गए तो...' गा कर वो कुछ देर चुप हो जाते है और फिर उनके फैन्स उनके लिए आगे का गाना पूरा करते हैं.





लकी अली दिग्गज अभिनेता महमूद के बेटे है

वहीं इससे पहले भी लकी की एक वीडियो सामने आई थी, जिसमें वो काफी बड़े बड़े नजर आ रहे थे.लकी सिनेमा के महान अभिनेता माने जाने वाले महमूद के बेटे हैं। वो सिंगिंग के अलावा लिरिसिस्ट और म्यूजिशन भी रहे चुके हैं. और बॉलिवुड को कई हिट गाने दे चुके हैं. लकी अभी गोवा में रह रहे हैं. उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम', 'एक पल का जीना', 'सफरनामा' और 'आ भी जा' जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं. और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.