LSD2 Certification: एकता कपूर इन दिनों अपनी मचअवेटेड फल्म 'एलएसडी 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं जबसे इसका टीजर सामने आया है, ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. टीजर को लेकर लोगों के तरह तरह के रिएक्शन सामने आए हैं. वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ खबर सामने आई. रिलीज से पहले फिल्म अब सेंसर बोर्ड के घेरे में आ गई है. 


एकता कपूर की 'एलएसडी 2' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
खबर है कि एकता कपूर की इस फिल्म पर सीबीएफसी ने पर जमकर कैंची चलाई है. वहीं अब कई सारे बदलावों के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया है. एक करीबी सोर्स ने बताया कि 'एलएसडी 2' को सेंसर बोर्ड में सबमिट किया गया है. फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट्स किए हैं. हालांकि, ये एक आम बात है जो इसके पहले पार्ट में हुई थी. बता दें कि 'एलएसडी 2' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. 


फिल्म का टीजर
2.14 मिनट के टीजर में कई ऐसे डिस्टर्बिंग सीन्स थे जिसे लेकर दर्शकों हैरान रह गए. वहीं टीजर में तुषार कपूर, अनु मलिक मौनी रॉय और उर्फी जावेद की भी झलक देखने को मिली. दिबारकर बनर्जी की ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो आजकल की जनरेशन की हकीकत को बयां करती है. वहीं टीजर को लेकर यूजर्स के नेगिटिव  रिव्यू आ रहे हैं. 



डायरेक्टर ने पहले ही दी थी वॉर्निंग
वहीं टीजर रिलीज से एक दिन पहले फिल्म के डायरेक्टर दिबारकर बनर्जी ने एक डिस्क्लेमर जारी किया था, जहां उन्होंने सभी को वॉर्निंग दी थी. उन्होंने कहा था कि सच ना दिखाऊं ऐसा मुमकिन नहीं है. हमने जिस तरह से एलएसडी का पहला पार्ट बनाया था, वैसे ही इसका सीक्वल भी है. हमने फिल्म में हमारे आसपास की सच्चाई ही दिखाई है. लेकिन आजकल सच को मानने की जगह इसे अनदेखा करने का फैशन थोड़ा बढ़ गया है.'


डायरेक्टर ने आगे ये भी कहा था कि 'अगर आप भी उस फैशन में हो तो फिर आप फिल्म की टीजर मत देखो. वहीं डायरेक्टर ने बच्चों को भी इसका टीजर देखने से मना किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने एडल्ट को भी फैमिली के संग फिल्म ना देखने की नसीहत दी थी.'


ये भी पढ़ें: Yeh Meri Family Season 3 Review: शरारती अंगद राज ने दिलाई बचपन की याद लेकिन 90s का वो मैजिक नहीं दिखा इस नए सीजन में