Neha Kakkar Net Worth: बॉलीवुड की 'सेल्फी क्वीन' कही जानें वाली सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी एनर्जेटिक और खनकदार आवाज के लिए फेमस हैं. सिंगर ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. इस वक्त नेहा एकता कपूर की फिल्म 'एलएसडी 2' में अपने नए गाने 'कमसिन कली' को लेकर ट्रेंड में छाई हुई हैं. सिंगर का ये गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस सिंगर ने सफलता की सीढ़िया चढ़ते हुए काफी शौहरत कमाई है. सिंगर की नेट वर्थ करोड़ो में है. 


करोड़ों की मालकिन हैं नेहा 


नेहा कक्कड़ ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बिना किसी गॉड फादर के बनाई है उन्हें सेल्फमेड सिंगर कहना गलत नहीं होगा. अबतक नेहा कई बॉलीवुड और एल्बम सॉन्ग्स को अपनी आवाज दे चुकी हैं. नेहा कक्कड़ मूल रूप से उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली हैं. नेहा कक्कड़ ने अपना सिंगिंग का सफर बचपन में ही शुरू कर दिया था. वो बचपन में 'जागरातों' में गाया करती थी. उस वक्त नेहा अपने एक गाने के लिए 50 रूपए चार्ज करती थी. इसके बाद सिंगर 2005 में सोनी के रिएलिटी शो 'इंडियन ऑयडल' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं थी. साल 2008 में सिंगर ने अपने डेब्यू एल्बम 'नेहा द रॉक्स्टार' लॉन्च किया था. 






114 करोड़ है सिंगर की नेटवर्थ
Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक नेहा कक्कड़ की नेटवर्थ 114 करोड़ रुपये है. सिंगर अपने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए 25 से 30 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा नेहा अपने एक से दो घंटे के कॉन्सर्ट के लिए भी लाखों का अमाउंट चार्ज करती हैं.  'इंडियन आयडल शो' को जज करने के लिए सिंगर ने 6 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. नेहा कक्कड़ फिल्मों के अलावा रियलिटी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं. वो "लंदन ठुमकदा", "सनी सनी" और "आंख मारे" जैसे एनर्जेटिक गाना गानों के लिए भी जानी जाती हैं. 


मुंबई और ऋषिकेश में है नेहा का आलीशान घर
बात करे सिंगर के लग्जरी लाइफस्टाइल की तो नेहा कक्कड़ का मुंबई के पैनोर्मा टावर में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं. सिंगर के इस अपार्टमेंट की कीमत 1.2 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा नेहा के पास ऋषिकेश में भी एक घर है. इस घर में नेहा कक्कड़ के एक प्राइवेट स्विमिंगपूल भी बनवा रखा है, इसके अलावा इस बंगले में आंगन और मंदिर भी है. नेहा के इस बंगले की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने इस बंगले में मां शेरावाली की मूर्ति भी स्थापित कर रखी है. 


कई लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं नेहा


नेहा कक्कड़ लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं. उनके गैरेज में कई महंगी गाड़ियों की लाइन लगी हुई है. उनके पास ऑडी क्यू 7 है जिसकी कीमक 70 लाख से एक करोड़ के बीच में है. इसके अलावा नेहा कक्कड़ के पास मर्सडीज बेंज जीएलएस 350 भी है जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है. गाड़ियों के अलावा नेहा कक्कड़ को लग्जरी बैग्स का भी शौक है. सिंगर को हमेशा उनके लग्जरी गूची और लूई वीटॉन और हर्मीस बैग के साथ स्पॉट किया जाता है. 


ये भी पढ़ें: LSD 2 की रिलीज से पहले डरी एकता कपूर, बोलीं- फिल्म देखकर जनता से बहुत नफरत मिलेगी