शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 50 साल की हो गई हैं. गौरी और शाहरुख की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. शाहरुख ने गौरी को पहली बार एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में देखा था, तब वह 19 साल के रहे होंगे. वह 14 साल की गौरी को देखते ही दिल बैठे थे. पार्टी में गौरी किसी और लड़के के साथ डांस कर रही थीं. शाहरुख की भी तमन्ना थी कि वह गौरी के साथ डांस करें लेकिन वह झिझक रहे थे. बड़ी हिम्मत जुटाकर उन्होंने गौरी से डांस करने की बात पूछी लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतज़ार कर रही हैं. यह सुनकर शाहरुख के सपने टूट गए लेकिन बाद में उन्हें मालूम चला कि गौरी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं था बल्कि वह तो अपने भाई के साथ डांस कर रही थीं.
शाहरुख ने गौरी का फोन नंबर जुगाड़ कर उन्हें कॉल किया और कहा, मुझे भी अपना भाई समझो. शाहरुख के इस मज़ाकिया अंदाज से गौरी इम्प्रेस हो गईं और फिर दोनों की दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई लेकिन शाहरुख गौरी को लेकर बेहद पजेसिव थे. उन्हें गौरी का बाल खुले रखना बिलकुल पसंद नहीं था. ना ही वह उन्हें किसी दूसरे लड़के से बात करने देते थे. शाहरुख की हरकतों से तंग आकर गौरी ने रिश्ते से ब्रेक लेने की सोची और दोस्तों के साथ उन्हें बिना बताए मुंबई आ गईं.
गौरी से दूर रहकर शाहरुख को उनके प्रति अपने प्यार का एहसास हुआ. वह दौड़े-दौड़े मुंबई चले आए. उन्होंने हर जगह गौरी को ढूंढा लेकिन वह नहीं मिलीं लेकिन एक दिन शाहरुख ने एक बीच किनारे गौरी को ढूंढ लिया. दोनों एक-दूसरे को देखते रहे और फिर रो पड़े. इसी मौके पर दोनों को लगा कि वह एक -दूसरे के बिना नहीं रह सकते और उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. लेकिन यहीं से असली ड्रामा शुरू हुआ. शाहरुख मुस्लिम थे जबकि गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से थीं.गौरी के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया. इस वजह से शाहरुख-गौरी को रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा लेकिन फिर गौरी के पेरेंट्स ने शादी के लिए हामी भर दी. 25 अक्टूबर, 1991 को दोनों ने शादी कर ली. दोनों की शादी को 29 साल हो गए हैं. इनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम आर्यन, सुहाना और अबराम है.