प्यार किसी भी भाषा में जाहिर किया जा सकता है : इरफान खान
एजेंसी | 20 May 2017 11:32 PM (IST)
मुंबई: फिल्म 'हिंदी मीडियम' में नजर आ रहे अभिनेता इरफान खान का कहना है कि प्यार किसी भी भाषा में जाहिर किया जा सकता है. इरफान बच्चों के सिगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स सीजन 6' में अपनी फिल्म 'हिंदी मीडियम' के प्रचार के लिए पहुंचे. हॉलीवुड में अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुके इरफान ने शो में अपनी मौजूदगी के दौरान कहा कि अंग्रेजी सीखना जरूरी नहीं है. अभिनेता ने कहा, "अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं, तो यह आपकी मदद करेगी, लेकिन अगर आप भाषा नहीं जानते तो इसका मतलब यह नहीं कि आपमें कोई कमी है. प्यार किसी भी भाषा में जाहिर किया जा सकता है, क्योंकि यह वास्तविक और दिल से है." रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स सीजन 6' की इरफान वाली कड़ी का प्रसारण जीटीवी पर रविवार को होगा.