मुंबई: आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरु हो चुकी है. आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग हो रही. मुंबई की 6 सीटों पर भी वोटिंग आज ही है. आज शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन सहित करीब सभी सितारे वोट करेंगे. अभिनेत्री रेखा और प्रियंका चोपड़ा आज सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचीं.

रेखा की ये तस्वीरें सामने आई हैं. रेखा ने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 283 पर पहुंचकर वोट डाला. रेखा हर बार वोट डालने पहुंचती हैं.

जब रेखा वोट डालकर बाहर निकलीं तो उन्होंने स्याही लगी उंगली के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी मुंबई में हैं और आज वो भी वोट डालने पहुंचीं.

उनके अलावा आज अभिनेता रवि किशन भी वोट डालने पहुंचे. रवि किशन ने गोरेगांव में लाइन में खड़े होकर मतदान किया. आपको बता दें कि रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं.

आपको बता दें कि 11 अप्रैल और 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा की 542 सीटों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. लोकसभा चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.