Lohri 2024: इस वक्त चारों तरफ लोहड़ी की रौनक है. हर साल की तरह इस बार बड़े धूमधाम के साथ इस त्योहार को मनाया जा रहा है. ऐसे मे भला फिल्मी सितारे पीछे कैसे रह सकते हैं... बॉलीवुड में भी लोहड़ी की धूम देखने को मिल रही है. 

सितारों ने अपने फैंस को दी लोहड़ी की शुभकामनाएंफिल्मी जगत के कई सितारों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, सनी देओल, अक्षय कुमार, विक्की कौशल सहित कई सेलेब्स शामिल हैं.

मिताभ बच्चनबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट सभी चाहने वालों लोहड़ी का हार्दिक शुभाकामनाएं दी हैं. इसे शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि 'जब वे लोहड़ी के खास मौके पर दान इकट्ठा करने के लिए हर घर के परिवार के पास जाया करते थे तो सभी कुछ इस तरह का मंत्र गाया करते थे. इसके बारे में मां अक्सर हमें कहानियां सुनाती थीं. यह मंत्र कुछ ये था- 'लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्च दे...'

सनी देओलवहीं बिग बी के अलावा सनी देओल ने भी अपने फैंस को लोहड़ी की बधाइयां दी हैं. सनी पाजी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लोहड़ी की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आज की भागदौड़ भरी लाइफ में मैं उन पुराने दिनों को याद करता हूं, जब हम सभी इकट्ठा होकर लोहड़ी का त्योहार मनाया करते थे. 

अक्षय कुमारवहीं अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की ढेर सारी शुभकामनाएं...'

वहीं पंजाबी मुंडा विक्की कौशल ने भी अपने फैंस को लोहड़ी विश किया है. 

संजय दत्तसंजय दस्त ने भी अपने फैंस को लोहड़ी की बधाइयां दी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर सभी को 'हैप्पी लोहड़ी' विश किया है.

अनुपम खेरबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनपुम खेर ने पंजाबी स्टाइल में अपने चाहने वालों को बधाइयां दी हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी में लिखा कि 'आप सब को लोहड़ी के खास उत्सव की बधाई.

ये भी पढ़ें: Merry Christmas Box Office Collection Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई 'मेरी क्रिसमस', ओपनिंड डे पर किया इतना सा कलेक्शन