नई दिल्ली: पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'लोगन' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म के साथ बॉलीवुड फिल्म 'कमांडो 2' भी रिलीज हुई थी. लेकिन तीन दिन की कमाई के मामले में ‘लोगन’ ने 'कमांडो 2' को पीछे छोड़ दिया है. ‘लोगन’ अपने ओपेनिंग वीकेंड में 17 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके कमाई का ये आंकड़ा पेश किया है. उनके मुताबिक इस फिल्म ने भारत में पहले दिन 4.75 करोड़, दूसरे दिन 5.75 करोड़ और तीसरे दिन 6.60 करोड़ की कमाई के साथ पूरे 17.10 करोड़ कमा चुकी है.
वहीं 'कमांडो 2' ने तीन दिनों में 15 करोड़ की कमाई की है.
बता दें कि इस फिल्म में ह्यू जैकमैन मुख्य भूमिका में हैं. ‘एक्स मैन’ सीरीज में ह्यू जैकमैन की बतौर वुल्वरीन यह आखिरी फिल्म है. शायह ये ही वजह है कि सिनेमाघरों में काफी भीड़ देखी जा रही है.