देश भर के लोग घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं. वहीं डिज़नी+हॉटस्टार मिलकर अपने ऐप पर "द लायन किंग" के लिए एक वर्चुअल रेड कार्पेट कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसमें ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ जैसी तमाम बड़ी बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी.


गुरुवार शाम को इसका प्रीमियर एक इंटरेक्टिव वॉच पार्टी होगी. जहां फैंस "द लायन किंग" के प्रीमियर को अपनी पसंदीदा हस्तियों के साथ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देख सकते हैं.


ऋतिक और कैटरीना के अलावा, जो स्टार्स वर्चुअल वॉच पार्टी का हिस्सा हैं, उनमें टाइगर श्रॉफ, सोनम कपूर, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, शाहिद कपूर, परिणीति चोपड़ा, राणा दुग्गाबत्ती, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत और दुलकर सलमान भी शामिल हैं.


यूजर्स इस प्रीमियर के दौरान सोशल फीड पर बातचीत कर सकते हैं. वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ चैट कर सकते हैं, उनके और देश भर में सभी लोगों के साथ तस्वीरें और बैजेस शेयर कर सकते हैं. साथ ही अपने घरों में सुरक्षित रहकर रेड कार्पेट प्रीमियर समारोह में भाग लेने वाले कुछ पसंदीदा हस्तियों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं.


कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के असुसार प्रीमियर विशेष रूप से डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी और डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.


ऋतिक रोशन ने इस बार में कहा कि वह आइसोलेशन के नियमों का पालन करते हुए अपने बच्चों को बिजी रखते हैं और ऐसे में ''द लायन किंग'' के वर्चुअल प्रीमियर का समय इससे अच्छा नहीं हो सकता था.