मुंबई: महाराष्ट्र और मुंबई में लागू लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के बीच राज्य सरकार ने बॉलीवुड और टीवी जगत को शूटिंग फिर से शुरू करने की इजाजत तो दे दी है, मगर तमाम शर्तों के साथ. ऐसा ही एक शर्त है 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को शूटिंग में हिस्सा नहीं लेने की शर्त.
महाराष्ट्र सरकार की ओर से इस शर्त के लागू किये जाने से अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स पर बेरोजगारी का खतरा मंडरा है, क्योंकि अब 65 साल से अधिक उम्र के बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों, निर्माताओं, निर्देशकों, लेखकों, गीतकारों तकनीशियनों और पर्दे के पीछे काम करने वाले तमाम लोगों को कोरोना वायरस के खतरे के बीच शूटिंग करने की इजाजत नहीं होगी.
इसी के मद्देनजर इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को खत लिखकर 65 साल से अधिक उम्र के कलाकारों, निर्माता, निर्देशकों, गीतकारों, लेखकों को शूटिंग और उससे जुड़ी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए इजाजत देने की मांग की है और सरकार को अपनी इस शर्त पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
एसोसिएशन को पूरी उम्मीद है कि राज्य सरकार उनकी इस मांग को मान लेगी और ऐसे तमाम लोगों को शूटिंग करने की इजाजत मिल जाएगी.
लॉकडाउन के बीच शूटिंग की एक अन्य शर्त में शूटिंग के वक्त सेट पर एक डॉक्टर और एक नर्स की मौजूदगी भी अनिवार्य कर दी गयी है, लेकिन इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखे खत में कहा है कि सरकार की ये शर्त भी अव्यवहारिक है, क्योंकि महामारी के दौर में खुद अस्पताल अतिरिक्त दबाव में हैं और डॉक्टरों व नर्सों की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में शूटिंग स्थल पर उनकी मौजूदगी मुश्किल हो जाएगी. इसकी बजाय एसोसिएशन ने सुझाव दिया है कि शूटिंग की लोकेशन के हिसाब से डॉक्टरों और नर्सों की तैनाती की जानी चाहिए.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राज्य सरकार इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन की इस मांग पर पुनर्विचार करता है या नहीं.