लंदन: लेखक सलमान रुश्दी ने सरु ब्रिरले की किताब पर आधारित फिल्म 'लायन' की सराहना की है. सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म में सनी पवार ने बच्चे की भूमिका निभाई है जो कोलकाता की सड़कों पर खो जाता है और बाद में उसे एक आस्ट्रेलियाई दंपति गोद लेता है. बड़े होने पर (यह भूमिका देव पटेल ने निभाई है) वह अपने परिवार की तलाश में निकलता है.

रुश्दी ने 'पेजसिक्स डॉट कॉम' को बताया, "लायन एक खूबसूरत फिल्म है. मेरे दिल को फिल्म छू गई. (सनी और देव) दोनों ने शानदार काम किया है. निकोल किडमैन का मोनोलॉग फिल्म का सबसे ताकतवर सीन है."

फिल्म के निर्देशक गार्थ डेविस को डायरेक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में बेस्ट फर्स्ट फिल्म निर्देशन के लिए आवॉर्ड से सम्मानित किया गया और फिल्म के सिनेमाटोग्राफर ग्रेग फ्रेजर को अमेरिकन सोसायटी ऑफ सिनेमाटोग्राफर्स की ओर से बेस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.