Allu Arjun Unknown Facts: पुष्पा फिल्म (Pushpa-The Rise) से देश-दुनिया के करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले तेलुगू फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी धांसू एक्टिंग और शानदार डांस के लिए जाने जाते हैं. अपनी यूनिक स्टाइल की वजह से ही उन्हें Stylish Star कहा जाता है. उनके बारे में कुछ ऐसी  दिलचस्प बाते हैं जो सिर्फ उनके ट्रू फैंस को ही पता हो सकती है तो आइए जानते हैं पुष्पा के स्टार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें:


दो साल की उम्र में एक्टिंग


दक्षिण भारत के सुपरस्‍टार अल्‍लू अर्जुन (Allu Arjun) 2 साल की उम्र में पहली बार पर्दे पर द‍िखाई दिए थे. 1985 में र‍िलीज हुई फ‍िल्‍म व‍िजेता में वह नजर. वहीं उन्‍होंने 2001 में आई फ‍िल्‍म डैडी में कैमियो किया और फ‍िर 2003 में आई गंगोत्री से डेब्‍यू.


डांसर के साथ सिंगर भी है


आपको जानकर आश्चर्य होगा लेकिन अल्‍लू अर्जुन (Allu Arjun) एक अच्छे डांसर के साथ-साथ एक अच्छे सिंगर भी है. उन्होंने  2016 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म सर्रेनोडु (sarrainodu) के लिए एक गाना भी गाया था. सर्रेनोडु में अल्लू अर्जुन, रकुल प्रीत, कैथरीन ट्रसा लीड रोल में थे.


7 करोड़ की लग्जरी वैनिटी वैन के मालिक


अल्लू अर्जुन ने साल 2019 में FALCON नाम की एक सुपर लग्जरी वैनिटी वैन खरीदी थी, जिसका इंटीरियर देखकर लगेगा कि यह तो किसी महल जैसा है. इसकी कीमत 7 करोड़ है.


बुक्स पढ़ना है पसंद 


कम ही लोगों को पता होगा कि अल्लू अर्जुन एक किताबी कीड़ा है और वे व्यक्तित्व विकास की किताबें पढ़ना पसंद करते हैं. उसकी फेवरेट बुक “Who Moved My Cheese? by Dr Spencer Johnson है.


'आर्या' ने दी पहचान


सभी जानते है कि फिल्म 'आर्या' से अल्लू अर्जुन के करियर को पहचान मिली. लेकिन यह कोई नहीं जानते कि  'आर्या' के लिए अल्लू अर्जुन डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे. डायरेक्टर फिल्म के लिए रवि तेजा, नितिन या प्रभास को साइन करना चाहते थे लेकिन डेट्स नहीं होने के कारण किसी ने हां नहीं किया और यह फिल्म अल्लू अर्जुन को मिल गई.


ये भी पढ़ें-


Throwback: जब Malaika Arora ने जताई थी बेटी की मां बनने की इच्छा, कहा था- कर रही हूं प्लानिंग


डिप्रेशन में इस हिट सीरीज को देखते थे कपिल शर्मा, कुत्ता भी हो जाता था कन्फ्यूज