मुंबई: पिछले 10 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती भारत रत्न प्राप्त गायिका लता मंगेशकर की तबीयत में अब तेजी से सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं. अब वो पहले से कहीं बेहतर महसूस कर रही हैं. एबीपी न्यूज़ को एक विश्वस्त सूत्र से ताजा जानकारी मिली है कि तबीयत में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए लता मंगेशकर को अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) से हटा दिया गया है.


सूत्र ने यह जानकारी भी दी है कि लता दीदी को फिलहाल वेंटिलेटर से हटाकर इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि लता दीदी को आईसीयू में रखने का मकसद भी उनकी ठीक से देखभाल करने का है और फिलहाल उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन ही रखा गया है. सूत्र ने यह भी कह कि तेजी से बेहतर हो रही तबीयत को देखते हुए अब यह कहा जा सकता है कि उन्हें लेकर अब चिंता करने की कोई बात नहीं है.


विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा -ए लव लेटर फ्रॉम कश्मीर' अब 7 फरवरी 2020 में होगी रिलीज 


एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी भी मिली है कि दक्षिण मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में पिछले सोमवार से दाखिल लता मंगेशकर को अगले कुछ दिनों में आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा और उसके बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा.



गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से तरल पदार्थों का सेवन कर रही लता दीदी ने अब ठोस पदार्थों का सेवन भी शुरू कर दिया और वो डॉक्टरों और करीबियों से हंसकर बात भी कर पा रही हैं.


संपर्क करने पर एक बेहद करीबी पारिवारिक सूत्र ने भी एबीपी न्यूज़ से बात की और लता मंगेशकर की बेहतर हो रही तबीयत पर टिप्पणी करते हुए कहा, "लता दीदी जल्द ही अपने घर लौटेंगी, जिसे लेकर हम सभी बेहद खुश हैं."


Box Office Collection: दूसरे हफ्ते भी जारी है 'बाला' की कमाई, जानें अब तक की कुल कमाई 


याद दिला दें कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर को 11 नवंबर को सांस लेने में गहरी तकलीफ, वायरल चेस्ट कंजेशन और निमोनिया के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से ही उनके करीबी पारिवारिक सदस्यों और करीबी लोगों का अस्पताल में जाकर उनका हाल-चाल जानने का सिलसिला बदस्तूर जारी है.