Lalit Modi New Love: आईपीएल फाउंडर और फॉर्मर चेयरमैन ललित मोदी की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है. वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने अपनी लेडी लव के साथ पोस्ट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ अपना ब्रेकअप कंफर्म कर दिया है. हालांकि ललित मोदी ने अपनी पार्टनर का नाम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने उनके साथ कई तस्वीरें शेयर कीं, जिससे पता चला कि उनकी 25 साल की दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई है.
ललित मोदी की शादी पहले मीनल मोदी से हुई थी. इस जोड़े ने 1991 में शादी की और 2018 में कैंसर के कारण मीनल की मौत तक साथ रहे. उसके बाद उनकी लाइफ में 2022 में सुष्मिता सेन की एंट्री हुई थी. जिनके साथ अब ब्रेकअप हो गया है.
ललित मोदी ने शेयर किया पोस्टललित मोदी ने अपनी लेडी लव के साथ एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनके साथ फोटोज हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- लकी वन्स- हां, लेकिन मैं दो बार भाग्यशाली रहा. जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. ऐसा दो बार हुआ. उम्मीद है कि आप सभी के साथ भी ऐसा हो. आप सभी को हैप्पी वेलेंटाइन डे. वीडियो क्लिप में दोनों के साथ बिताए अनमोल पलों की झलक दिखाई देती है. पोस्ट शेयर करने लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया.
2022 में, ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उन्होंने मालदीव की छुट्टियों से अपनी तस्वीरें शेयर कीं थीं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम बायो भी चेंज कर ली थी. ललित मोदी के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद सुष्मिता सेन को लोग गोल्ड डिगर कहने लगे थे. मगर उन्होंने करारा जवाब देकर ट्रोल्स का मुंह बंद कर दिया था.